रांची: नेपाल से गिरफ्तार 30 लाख का इनामी और उग्रवादी संगठन पी एफ एल आई सुप्रीमो दिनेश गोप को आज झारखंड पुलिस ने एनआईए की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए उसे 8 दिन के रिमांड पर लिया है, वहीं झारखंड पुलिस ने दिनेश गोप की 15 दिन की रिमांड की मांग की है। भारी संख्या में सुरक्षा बलों के बीच दिनेश गोप को कोर्ट में पेश किया गया।
बताते चलें कि बीते दिनों झारखंड पुलिस और एनआईए की टीम ने नेपाल से दिनेश गोप को गिरफ्तार किया था, जिस पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम रखा था वही एनआईए की टीम ने गिरफ्तार करने के लिए 5 लाख का इनाम रखा था नेपाल से गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस की टीम दिल्ली ले गई थी जहां गुप्त स्थान पर कड़ी पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेशी की गई दिनेश गोप झारखंड के लिए आतंक का पर्याय बन चुका था जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन अंततः पुलिस को सफलता मिली।