रांची : झारखंड की राजधानी रांची में करीब 9 महीने पहले एक दर्दनाक घटना सामने आई थी. शायद आपके मन मस्तिष्क में वो बातें जरूर होगी. वैसे बता दें कि पशु तस्करों ने संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को वाहन चेकिंग के दौरान कुचलकर मार डाला था.
जानकारी के मुताबिक तुपुदाना में एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा संध्या टोपनो पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय दरोगा के ऊपर गाड़ी को चढ़ाते हुए फरार हो गया था. आज शनिवार को परिवार के लोग प्रदेश कांग्रेस भवन पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से हुई.
इस घटना को घटे करीब 9 महीने का समय गुजर गया लेकिन स्थिति जस की तस है. यहां तक कि मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक ना कोई मुआवजा मिला ना ही उनके परिवार के किसी को सरकारी नौकरी. संध्या टोपनो की मां इस उम्मीद में आई थी कि उनकी बात प्रदेश अध्यक्ष के जरिए मुख्यमंत्री तक पहुंचे ताकि समस्या का समाधान हो. ऐसे में अब देखना यह होगा की इस माँ की फरियाद सरकार तक पहुंचती है या नहीं? या फिर वही कहानी दोहराई जाएगी रात गई बात गयी.