राँची : राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित एक घर के बंद कमरे से , संदेहास्पद परिस्थितियों में एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया है. युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है जबकि युवती का शव मृत अवस्था मे बिस्तर पर पड़ा मिला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है .
मृतक युवती की पहचान झारखंड के गुमला जिला की रहने वाली अन्नू टोप्पो के रूप में हुई है , जबकि मृत युवक की पहचान बिहार के छपरा जिला के रहने वाले रूपेश कुमार के रूप में की गई है । आशंका जताई जा रही है की दोनों युवक और युवती प्रेमी- प्रेमिका है और दोनों के बीच बुधवार की रात में किसी मामले को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद युवक ने युवती को मार डाला और फिर खुद सुसाइड कर लिया. दोनों रांची के एक प्राइवेट कंपनी में काम किया करते थे ..... युवक - युवती के शव बरमाद , मामले को लेकर पुलिस जाँच कर रही है ।